क्या है ब्लू मून का रहस्य | WHAT IS BLUE MOON MYSTERY | 2 FULL MOON IN A MONTH

ब्लू मून क्या है

“ब्लू मून” शब्द का प्रयोग उस खगोलीय घटना को संदर्भित करने के लिए किया जाता है जब हम महीने में दो बार पूर्णिमा देखते हैं। चंद्र चक्र प्रत्येक माह 29.5 दिनों तक चलता है। यह औसत कैलेंडर माह से थोड़ा छोटा है। यह अंतर महीने की शुरुआत में पूर्ण हो जाता है, जिससे अगले पूर्ण चक्र के लिए पर्याप्त दिन बच जाते हैं। और यदि सरल भाषा में कहें तो किसी एक महीने में दो पूर्णिमा पड़ती है तो उसी महीने की दूसरी पूर्णिमा के दिन दिखने वाले चाँद को नीले चाँद कहा जाता है

  • इस प्रकार की घटना 2-3 सालों में एक बार देखने के लिए मिलती है। ब्लू मून का मतलब यह मून ब्लू कलर का है ऐसा नहीं है नीले चाँद का मतलब केवल इतना है के महीने में दो पूर्णिमा पढ़ने पर इस घटना को ब्लू मून की परिभाषा दी जाती है इस मून का कलर आम दिनों की तरह नारंगी देखने के लिए मिलता है ।

सुपर मून क्या है

  • सुपरमून का सीधा तात्पर्य पूर्णिमा से संबंधित होता है सुपरमून के दौरान, चंद्रमा रात में सामान्य से अधिक बड़ा और चमकीला दिखाई देता है और ये पूर्णिमा के दिन ही देखने के लिए मिलता है। इसे एक प्रकार का ऑप्टिकल भ्रम भी कहा जा सकता है। पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी के बहुत करीब आता है और 14% बड़ा और 30% अधिक चमकीला दिखाई देता है।

सुपर ब्लू मून क्या है

  • हाल ही में यह खगोलीय घटना विश्व भर में देखी गई और इस घटना को लेकर काफ़ी लोगों के मन में सवाल भी है इस दुर्लभ खगोलीय घटना को देखने और तस्वीरें लेने के लिए लोग काफ़ी उत्साहित रहे । चंद्रमा की दुर्लभ घटना (30 अगस्त 2023 ) से शुरू हुई और 31 अगस्त की सुबह तक देखी गई। भारत में सूर्यास्त के बाद सुपर ब्लू मून देखा गया। चंद्रमा को रात 8:37 बजे के आसपास अच्छे से देखा गया इस समय यह खगोलीय घटना भारत में चरम सीमा पर थी ।
  • सुपर ब्लू मून एक ऐसी खगोलीय घटना होती है जिसमें सुपर मून और नीले चाँद की घटना एक समय पर होती है
    इस घटना में एक महीने में दो पूर्णिमा के साथ चाँद और दिनों की तुलना में पृथ्वी के पास होता है और इस दौरान चाँद 14% तक बढ़ा और 30% तक अधिक चमकीला दिखता है सुपर मून और ब्लू मून की घटना एक समय पर घटने पर इसे सुपर ब्लू मून का नाम दिया जाता है और सुपर ब्लू मून की घटना कई सालों में एक बार देखने के लिए मिलती है इस बार भी यह घटना अगस्त महीने में देखने के लिए मिली । विशेषज्ञों का मानना है कि अब सुपर ब्लू मून की खगोलीय घटना 2037 में मार्च के आस पास देखने के लिए मिल सकती है

सुपर ब्लू मून की घटना को कैसे देख सकते हैं

  • आप इस घटना को अपनी आँखों से भी देख सकते हैं क्योंकि इस समय चाँद पृथ्वी के अधिक पास और अधिक चमकीला दिखाई पड़ता है लेकिन आप इस खगोलीय घटना को अच्छे से देखना चाहते हैं तो आप टेलीस्कोप का सहारा ले सकते हैं टेलीस्कोप से आप चाँद को बेहतर तरीक़े से देख सकते हैं जिससे आपको देखने में बेहतर परिणाम मिलेंगे ।
  • आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होंगी हमने आपको विस्तार में बताया है कि ब्लू मून,सुपर मून और सुपर ब्लू मून क्या होता है और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस जानकारी को शेयर करके अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं ।

इसे भी जरूर पढ़ें:जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 सम्पूर्ण जानकारी | G-20 SUMMIT INDIA 2023 AMAZING INFORMATION

इसे भी जरूर पढ़ें:ब्लड प्रेशर में तुलसी फ़ायदे | TOP 3 AMAZING BENIFITS OF BASIL IN BLOOD PRESSURE

Leave a Comment