चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के 5 उपाय | HOW TO GET FAIR SKIN TOP 5 AMAZING HOME REDIMIES

आज के युग में हर कोई अपने चेहरे को गोरा और सुंदर बनाना चाहता है लेकिन काफ़ी सारे लोग कैमिकल वाली क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जो हमारी त्वचा को इंस्टेंट गोरा बना देती हैं लेकिन ये कैमिकल युक्त क्रीम आपकी त्वचा के लिए काफ़ी नुकसानदायक होती हैं | आज हम इस लेख में आपको प्राकृतिक तरीक़े बता

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय

एंगे चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए | इन प्राकृतिक तरीक़ों से आपकी त्वचा को कोई नुक़सान भी नहीं होगा |

1. चंदन ,नारियल और बादाम तेल के उपाय

* चंदन के गुण – चंदन को हर कॉस्मेटिक कंपनी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल करती है | चंदन अपनी ख़ुशबू और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है | चंदन के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट और त्वचा को शीतल देने वाला गुण मौजूद होता है |
* बादाम तेल के गुण – बादाम के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन्स,मिनरल्स आदि पाए जाते हैं | बादाम हमारी स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाता है साथ ही साथ यह त्वचा से धूल मिट्टी को दूर करने का भी काम करता है |
* नारियल पानी के गुण – यह त्वचा को पोषण और हाइड्रेट रखने का काम करता है जो हमारी त्वचा के लिए काफ़ी ज़रूरी है |

इस्तेमाल करने की विधि

* एक कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर,एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच नारियल पानी मिलाएँ और इन्हें अच्छे से मिक्स करें | इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगे रहने दे | इसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें | आप रोज़ाना इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके चेहरे में प्राकृतिक सौंदर्य और गोरापन लाने में मदद मिलेगी |

2. ज़ैतून और बादाम तेल के उपाय

* ज़ैतून तेल के गुण – इस तेल के अंदर कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे एंटीऑक्सीडेंट,विटामिन ए,विटामिन ई और विटामिन D | इस तेल के अंदर विटामिन ई अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जिससे हमारी त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है |
* बादाम तेल के गुण – बादाम के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन्स,मिनरल्स आदि पाए जाते हैं | बादाम हमारी स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाता है साथ ही साथ यह त्वचा से धूल मिट्टी को दूर करने का भी काम करता है |

चमकदार त्वचा के लिए सबसे अच्छा जयतुन तेल खारिदे नीचे क्लिक करें

इस्तेमाल करने की विधि

* एक चम्मच ज़ैतून का तेल और एक चम्मच बादाम का तेल लेकर दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तेल की मसाज अपने चेहरे पर अच्छे से कीजिए | आप रोज़ाना इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके चेहरे में प्राकृतिक सौंदर्य और गोरापन लाने में मदद मिलेगी | इस विधि का प्रयोग करने से पहले रात को सोने से पहले आपको अपने चेहरे को साबुन या फेसवॉश की मदद से अच्छे से धोना है जिससे चेहरे पर जमा धूल मिट्टी अच्छे से साफ़ हो जाए |

3. बेकिंग सोडा स्क्रब के उपाय

* बेकिंग सोडा के गुण – इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल,एंटी फंगल,एंटीसेप्टिक जैसे गुण मौजूद होते हैं | इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है साथ ही साथ यह चेहरे से धूल मिट्टी हटाने का काम भी करता है | जिससे हमारे चेहरे पर गोरापन आने लगता है |

इस्तेमाल करने की विधि

* एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच पानी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट से अपने चेहरे को स्क्रब करें और ध्यान रहे कि पाँच मिनट से ज़्यादा स्क्रब न करें वरना स्किन डैमेज होने की संभावना हो सकती हैं | इसका इस्तेमाल आप हफ़्ते में 1-2 बार कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके चेहरे में प्राकृतिक सौंदर्य और गोरापन लाने में मदद मिलेगी |

4. हल्दी और शहद के उपाय

* हल्दी के गुण – हल्दी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं | हल्दी का उपयोग अपने चेहरे पर करने से चेहरे पर निखार आता है साथ ही साथ यह बैक्टिरिया को चेहरे से हटाने का काम भी करती है |
* शहद के गुण – शहद के अंदर कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे चेहरे से फुंसी को दूर करने में मदद करते हैं और शहद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है |

इस्तेमाल करने की विधि

* एक चम्मच शहद लेकर कटोरी में डाले और उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाए |आप इस पेस्ट को गले तक लगा सकते हैं और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें | आप हफ़्ते में तीन बार इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं | ऐसा करने से आपके चेहरे में प्राकृतिक सौंदर्य और गोरापन लाने में मदद मिलेगी |

5. मुल्तानी मिट्टी शहद और गुलाब जल के उपाय

* मुल्तानी मिट्टी के गुण – इसके अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है | मुल्तानी मिट्टी के अंदर काफ़ी सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे चेहरे के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है | इसका इस्तेमाल करने से चेहरा चमकदार और जवां बनता है |
* शहद के गुण – शहद के अंदर कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे चेहरे से फुंसी को दूर करने में मदद करते हैं और शहद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है |
* गुलाब जल के गुण – इसके अंदर एंटी-डिप्रेशन और एंटी-एंग्जाइटी गुण मौजूद होता है यह ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफ़ी बेहतरीन साबित होता है और यह चेहरे पर फेस टोनर का काम भी करता है |

100% असली गुलाबजल खरीदें नीचे क्लिक करें

इस्तेमाल करने की विधि

* एक कटोरी के अंदर दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी,एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल लेकर इनको अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लेना है और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखना है उसके बाद अपना चेहरा साफ़ पानी से धो ले ना है | ऐसा करने से आपके चेहरे में प्राकृतिक सौंदर्य और गोरापन लाने में मदद मिलेगी |

यह कुछ प्राकृतिक तरीक़े हमने आपको बताए है जिससे आप अपने चेहरे को प्राकृतिक रूप से सुंदर और गोरा बनाने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं | इन उपायों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार सैंपल टेस्ट ज़रूर करें | सबसे पहले चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों पर लगाए यदि आपके हाथों पर किसी प्रकार की जलन या साइडइफेक्ट महसूस होते हैं | तो आप इनका इस्तेमाल अपने चेहरे पर ना करें हो सकता है आपको इन चीज़ों से एलर्जी हो जो आपकी त्वचा के लिए सही न हो |

यह भी ज़रूर पढ़े :पाचन तंत्र मजबूत करने के घरेलू उपाय | 5 SURPRISING WAYS OF IMPROVING DIGESTION NATURALLY.

यह भी ज़रूर पढ़े :इलायची खाने के 10 फ़ायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF CARDAMOM IN HINDI

Leave a Comment