चेहरे पर हल्दी लगाने के 5 फ़ायदे | 5 AMAZING BENIFITS OF HALDI FOR SKIN IN HINDI

आज हम जानेंगे चेहरे पर हल्दी लगाने के फ़ायदे हल्दी के अंदर औषधीय गुण पाए जाते हैं जो न केवल हमारे शरीर के लिए बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी काफ़ी फ़ायदेमंद होते हैं | हल्दी सूजन के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद कर सकती है क्योंकि यह सूजनरोधी एजेंट के रूप में काम करती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो हमारी स्किन के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होते हैं । आज हम आपको इस लेख में चेहरे पर हल्दी लगाने के कुछ फायदों के बारे में बताएंगे ।

चेहरे पर हल्दी लगाने के फ़ायदे

1. चेहरे पर चमक लाने में फ़ायदेमंद

हल्दी के अंदर एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर खोई हुई चमक लाने का काम करता हैं ।

सामग्री

* हल्दी,शहद और दही

इस्तेमाल करने की विधि

* 2 चम्मच दही,एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर इनका पेस्ट तैयार करे ।
* इस पेस्ट को अपने फ़ेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें । ऐसा करने से चेहरे कि चमक वापस आने लगेगी ।

2. मुहाँसे की समस्या को दूर करें

अगर आप कील मुहांसों से परेशान हो चुके है और तरह तरह के क्रीम लोशन का इस्तेमाल कर चुके हैं और फिर भी आपको यदि कोई फ़ायदा नहीं मिला तो आप इस घरेलु नुस्ख़े का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका इस्तेमाल करने से आपको कील मुंहासों की समस्या मैं लाभ मिलेगा ।

सामग्री

* हल्दी पाउडर,मुल्तानी मिटटी,दही और गुलाब जल

इस्तेमाल करने की विधि

* चुटकी भर हल्दी पाउडर, 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें ।
* इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और पेस्ट के सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें । आप ऐसा हफ़्ते में एक बार कर सकते हैं ऐसा करने से आपको कील मुहाँसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा |

सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली हल्दी खरिदने के लिए नीचे क्लिक करें

 वाली हल्दी खरिदने के लिए नीचे क्लिक करें

3. झुर्रियों की समस्या दूर करें

यदि बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर झुर्रियों की समस्या आने लगी है तो आप इस नुस्के का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे आपको झुर्रियों की समस्या में काफ़ी फ़ायदा मिलेगा ।

सामग्री

* हल्दी,नींबू और दही

इस्तेमाल करने की विधि

* 1 चम्मच हल्दी पाउडर,1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही को मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें ।
* अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें । अब अपने चेहरे पर कोई भी मॉइस्चराइज़र लगा ले ऐसा करने से झुर्रियों की समस्या दूर होने लगेगी ।

4. ड्राई स्किन को कोमल बनाए

यदि आपकी स्किन भी ड्राई रहती है और आप रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं तो आप इस घरेलु नुस्ख़े को आज़मा सकते हैं । इससे आपको ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी ।

सामग्री

* हल्दी दूध और चंदन

इस्तेमाल करने की विधि

* 4 चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी पाउडर और चंदन पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें |
* अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 बाद अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें ।ऐसा करने से ड्राई स्किन कोमल होने लगेगी ।

5. दाग धब्बो को दूर करे

हल्दी के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से दाग़ धब्बे और चोट के निशानों को दूर करने में मदद करता है । यदि आप अपने चेहरे से दाग़ धब्बे दूर करना चाहते हैं तो इस नुस्के को आज़मा सकते हैं ।

सामग्री

* हल्दी,मलाई और बेसन

इस्तेमाल करने की विधि

* एक चम्मच हल्दी पाउडर,एक चम्मच बेसन और दो चम्मच मलाई को लेकर अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार करे ।
* अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें ।ऐसा करने से आपको दाग़ धब्बे और कटे हुए निशान को दूर करने में मदद मिलेगी ।

* आपको हमने चेहरे पर हल्दी लगाने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताया है । जिससे आप प्राकृतिक तरीक़े से अपने चेहरे पर हो रही समस्याओं को दूर कर सकते हैं । इसके कोई भी साइडइफेक्ट नहीं होते है । लेकिन यदि आपको हल्दी से एलर्जी है तो आप इन नुस्खों को आज़माने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर ले ।

यह भी ज़रूर पढ़े : नीम के 10 फायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF NEEM IN HINDI

यह भी ज़रूर पढ़े : कान में आवाज आना के 5 घरेलू उपचार | 5 AMAZING HOME REMEDIES FOR TINNITUS

1 thought on “चेहरे पर हल्दी लगाने के 5 फ़ायदे | 5 AMAZING BENIFITS OF HALDI FOR SKIN IN HINDI”

Leave a Comment