तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं ?तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है ?तुलसी से शराब छुड़ाने के उपाय| SHOULD TULSI PLANT BE GIVEN TO ANYONE OR NOT? WHAT HAPPENS IF MILK IS ADDED TO TULSI? TOP 3 AMAZING WAYS TO GET RID OF ALCOHOL FROM TULSI

तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं ?

कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इस पोधे को किसी को देना चाहिए या नहीं । क्या तुलसी का पौधा किसी को देना शुभ होता है या अशुभ , तो इसका सीधा सा उत्तर एक शब्द में है, नहीं, क्योंकि इस पोधे पर विष्णु और माता का वास है। इसी वजह से ऐसा माना जाता है कि जब आप किसी को अपनी इस पोधे को देते हैं तो आप उसे अपने घर की लक्ष्मी भी दे रहे होते हैं।परिणामस्वरूप आपके घर से समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति चली जाती है। उस व्यक्ति को छोड़कर जिसे आपने तुलसी दी थी। उसकी सारी नकारात्मक ऊर्जा आपके पास आती है। इसलिए याद रखें कभी भी किसी को मांगे जाने पर भी इस पोधे को न दें। दान की बात तो बहुत दूर है | यदि आप किसी को इस पोधे देना चाहते हैं तो आप जिस तुलसी की पूजा करते हैं उस इस पोधे को न दें। यदि आपके आस पास कोई एक्स्ट्रा पौधा है जिसकी आप पूजा नहीं करते हैं उसको आप उपहार स्वरूप दे सकते हैं ।

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है ?

इस पोधे को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी तुलना भगवान से की जाती है क्योंकि इसे धन की देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जिस घर में इस पोधे की पूजा होती है, वहां हमेशा सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है। इस पोधे की पूजा करने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। दीपक जलते रहने के लिए प्रतिदिन तुलसी को जल देना चाहिए। परंपरा के अनुसार इस पोधे को जल में कच्चा दूध घोलकर अर्पित किया जाता है। इस पोधे को जल में कच्चा दूध घोलकर अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे और सभी संकटों से आपकी रक्षा करेंगे ऐसा हिंदू परंपराओं में मान्यता है। हर गुरुवार इस पोधे को कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। हिंदू परंपराओं में इस पोधे पर दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है।

तुलसी से शराब छुड़ाने के उपाय

शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह हमारे लीवर को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर का कारण बनता है। लेकिन हममें से कई लोगों को शराब छोड़ना मुश्किल लगता है। तुलसी एक आयुर्वेदिक पौधा है जो शराब की लत से छुटकारा दिला सकता है। इस पोधे से शराब पीने से रोकने में आपकी मदद के लिए नीचे हमने आपको क्या इस पोधे के कुछ उपाय बताए हैं जिनका उपयोग करते हैं आप शराब की लत को धीरे धीरे छोड़ सकते हैं ।

1. तुलसी की चाय

तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में भिगोकर रोजाना पियें। यह शरीर को साफ करता है और शराब की लत से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

2. तुलसी पाउडर

तुलसी पाउडर को शहद के साथ मिलाकर दिन में तीन बार लें। यह उपाय शरीर को साफ करता है और शराब की लालसा को कम करता है।

3. तुलसी का रस

रोजाना खाली पेट एक गिलास ताजा तुलसी का रस पियें। इससे आपके स्वास्थ्य को फ़ायदा होगा साथ ही साथ शराब की लत से भी छुटकारा मिलेगा ।

तुलसी का पाउडर अमेज़न से खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें

एकादशी को तुलसी में दीपक जलाना चाहिए या नहीं ?

हिंदू धर्म में इस पोधे को बहुत पूजनीय माना जाता है क्योंकि इसे देवी जैसा दर्जा प्राप्त है, लेकिन इसकी पूजा के भी कुछ नियम हैं और उनका पालन करके ही इसकी पूजा की जाती है। तो जानते हैं कि दिन के किस समय आप इस पोधे की पूजा नहीं कर सकते हैं। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, एकादशी, रविवार और सूर्य व चंद्र ग्रहण के दौरान इस पोधे को जल नहीं देना चाहिए। इस पोधे के पत्तों को तोड़ना भी अशुभ माना जाता है। और आपको दोष लग सकता है क्योंकि इस दिन नीलजरा तुलसी माता का व्रत किया जाता है।इस पोधे को एकादशी पर आप देसी घी का दीपक जला सकते हैं। ऐसा करना काफ़ी शुभ माना जाता है ।

इसे भी जरूर पढ़ें:चेहरे पर फिटकरी लगाने के 5 नुकसान | TOP 5 DISADVANTAGES OF APPLYING ALUM ON THE FACE
इसे भी जरूर पढ़ें:कच्चा अदरक खाने के 5 फायदे और नुकसान | TOP 5 AMAZING BENIFITS OF EATING RAW GINGER AND ITS DISADVANTAGES

Leave a Comment