नाभि में लौंग का तेल लगाने के फायदे
1. घुटनों के दर्द में फ़ायदेमंद
यदि आपको भी घुटनों मैं दर्द की शिकायत रहती है तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि के अंदर लौंग का तेल लगाएं | इससे आपको घुटनों में होने वाले दर्द और सूज़न में आराम मिलेगा |
2. त्वचा संक्रमण मैं फ़ायदेमंद
नाभि मैं तेल लगाने से आपको त्वचा संक्रमण से निजात मिलेगी | इस तेल को नाभि के अंदर लगाने से त्वचा संक्रमण होने का ख़तरा भी कम हो जाता है |
3. आँखों की सूजन दूर करने में मदद करें
सर्दियों के दिनों में आँखों से सम्बंधित समस्या होना आम बात है | इस दौरान यदि आपकी आँखों में सूजन या लालिमा की शिकायत है तो आप नाभि के अंदर लौंग का तेल लगाएं | इससे आपको लालिमा और आँखों की सूजन कम करने में काफ़ी मदद मिलेगी |
4. पेट की समस्या में फ़ायदेमंद
नाभि मैं तेल लगाने से पेट में होने वाली जलन और एसिडिटी की समस्या में काफ़ी आराम मिलता है साथ ही साथ आप पेट में दर्द के दौरान पेट के ऊपर इस तेल की मालिश भी कर सकते हैं | इससे आपको पेट दर्द की समस्या में आराम मिलेगा |
5. अस्थमा को कम करने में फ़ायदेमंद
नाभि मैं तेल लगाने से अस्थमा जैसी समस्या को कम किया जा सकता है | रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से अस्थमा की समस्या को कम करने में काफ़ी मदद मिलती है |
नाभि खिसकने से होने वाले रोग
1. पेट दर्द की समस्या
नाभि के खिसकने से शरीर के अंदर पेट दर्द की समस्या हो सकती है जिससे आपको असहनीय दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है |
2. दस्त की समस्या
नाभि के खिसकने के दौरान दस्त की समस्या भी हो सकती है जिससे बार बार दस्त होने के कारण शरीर के अंदर पानी की भी कमी होने लगती है साथ ही साथ पाचन क्रिया भी बिगड़ जाती है |
3. उल्टी या जी मिचलाने की समस्या
नाभि के खिसकने के दौरान शरीर के अंदर कुछ बदलाव होते हैं जिसके कारण उल्टी या जी मिचलाने की समस्या होने लगती है साथ ही साथ घबराहट की समस्या भी होने लगती है |
नाभि पर चंदन लगाने के फायदे
1. तनाव कम करें
आज के दौर में तनाव एक आम समस्या है यदि आप भी इस समस्या से ग्रस्त हैं तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में चंदन का लेप लगाए ऐसा करने से तनाव कम करने में मदद मिल सकती है |
2. अनिंद्रा को दूर करें
यदि आप भी अनिंद्रा की समस्या से ग्रस्त है तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में चंदन का लेप लगाए ऐसा करने से आपका तनाव कम होगा और आप एक अच्छी नींद का आनंद ले सकते हैं |
3. पिंपल्स को दूर करें
यदि आप भी पिंपल्स से परेशान हैं तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में चंदन का लेप लगाए इससे आपकी पिंपल्स की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है |
4. छींक को रोकने में फ़ायदेमंद
यदि आपको भी बार बार छींक आने की समस्या है तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में चंदन का लेप लगाए ऐसा करने से आपकी छींक कि समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है |
5. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें
यदि आपका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहता है तो आप रोज़ाना रात को सोने से पहले नाभि में चंदन का लेप लगाए ऐसा करने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा |
सर्वोत्तम गुणवत्ता का चंदन खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें
नाभि के नीचे पेट दर्द के कारण
1. क़ब्ज़ की समस्या
नाभि के नीचे पेट दर्द होने का कारण क़ब्ज़ की समस्या भी हो सकती है क़ब्ज़ के दौरान आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आम बात है |
2. यूरीन इंफेक्शन की समस्या
यूरीन इंफेक्शन की समस्या होने के दौरान भी पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की समस्या उत्पन्न होती है | पुरुषों कि तुलना में यह समस्या महिलाओं में ज़्यादा देखने के लिए मिलती है |
3. किडनी की पथरी की समस्या
किडनी की पथरी के दौरान पेट के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है | यह इसलिए होता है क्योंकि किडनी की पथरी के दौरान छोटी आंत और बड़ी आंत दोनों ही प्रभावित होती हैं इसलिए पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है |
4. कोलाइटिस की समस्या
कोलाइटिस की समस्या के दौरान बड़ी आंत में सूजन हो जाती है जिसके कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ता है और कोलाइटिस एक प्रकार की इंफ्लेमेटरी स्थिति होती है |
5. गैस की समस्या
गैस की समस्या के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है इस दौरान काफ़ी सारे लोगों को बेचैनी का सामना भी करना पड़ता है |
नाभि के ऊपर पेट दर्द के कारण
1. फ़ूड पॉइज़निंग की समस्या
कई बार ख़राब भोजन करने के कारण शरीर में फ़ूड पॉइज़निंग की समस्या हो जाती है जिसके कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की समस्या होने लगती है |
2. नाभि खिसकने की समस्या
नाभि खिसकने के दौरान भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है |कई बार तो पेट में असहनीय दर्द का सामना भी करना पड़ता है |
3. अपच की समस्या
अपच की समस्या के दौरान पेट के ऊपरी हिस्से से लेकर गले तक जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है अपच के दौरान भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है |
4. पेट में विषाणु की समस्या
पेट मैं विषाणु होने के कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ सकता है |
5. पित्ताशय में पथरी की समस्या
पित्ताशय में पथरी की समस्या होने के दौरान पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान आंत प्रभावित होती है जिसके कारण पेट मैं दर्द की समस्या होने लगती है |
नाभि ठीक करने का तरीक़ा
नाभि को ठीक करने का सबसे सटीक तरीक़ा होता है पेट के ऊपर तेल की मसाज करना | इस तरीक़े से नाभि तुरंत ठीक हो जाती है और यह तरीक़ा काफ़ी कारगर और पुराने समय से इस्तेमाल होता आया है | लेकिन इसकी मसाज केवल एक्सपोर्ट,बूढ़े बुजुर्ग और फिजियोथेरेपिस्ट से ही करवाना चाहिए |
यह भी ज़रूर पढ़े : नीम के 10 फायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF NEEM IN HINDI
यह भी ज़रूर पढ़े :नाखून के पास सूजन ka ilaj के 5 तरीके । SHOCKING REASONS OF NAILS SWELLING.