नीम के 10 फायदे
1. मुँह की दुर्गंध दूर करे
नीम की टहनियों से दांतों को ब्रश करने से मुँह के अंदर के हानिकारक बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है और मुँह कि दुर्गंध दूर होती है साथ ही साथ इससे मसूड़े भी मज़बूत होते हैं | इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है।
2. खून को साफ़ करे
नीम की पत्तियां चबाने से शरीर के अंदर खून साफ़ होता है और हमारी त्वचा भी चमकदार बनती है ।
3. मलेरिया में फ़ायदेमंद
नीम के काढ़े के अंदर सोंठ और धनिया का चूर्ण मिलाकर इसका सेवन करने से मलेरिया ज्वर में काफ़ी आराम मिलता है ।
4. चर्म रोग को ठीक करे
नीम की छाल को जलाकर उसकी भस्म लेकर तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर त्वचा की दाग व चर्म रोग वाली जगह पर लेप लगाने से दाग व चर्म रोग की समस्या दूर होती है ।
5. हैज़ा में फ़ायदेमंद
हैज़ा की समस्या होने पर 20-30 नीम की पत्तियाँ लेकर एक गिलास पानी में डालना है और कुछ देर बाद उस पानी का सेवन करना है । ऐसा करने से हैज़ा की समस्या में आराम मिलेगा ।
6. फोड़ा फुंसी में फ़ायदेमंद
यदि आप फोड़ा फुंसी की समस्याओं से परेशान हैं । तो आप नीम का तेल लेकर इसके अंदर कुछ मात्रा में कपूर का चूर्ण मिलाए और इसे फोड़ा फुंसी वाली जगह पर लगाएं । ऐसा करने से फोड़ा फुंसी की समस्या को दूर करने में काफ़ी मदद मिलेगी । इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है ।
7. बालों को झड़ने से रोके
यदि आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं । तो आप नीम की पत्तियाँ और बेर के पेड़ की पत्तियां लेकर उन्हें गर्म पानी के अंदर उबाले और जैसे ही पानी ठंडा हो जाए इस पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें।ऐसा करने से आपके बाल झड़ने की समस्या भी कम होगी और आपके बाल मज़बूत और काले भी होंगे । नीम के अंदर एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है ।
8. डेंगू व मलेरिया होने से बचाएँ
यदि आपके घर में भी मच्छर ज़्यादा हैं । तो आप घर में नीम के तेल का दीया जलाएं । ऐसा करने से मच्छर दूर भाग जाते हैं और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी होने के चांस भी कम हो जाते हैं ।
9. कीटनाशक के रूप
नीम के पत्ते कीटनाशक होते हैं । इसलिए इसका इस्तेमाल अनाज को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है । नीम की पत्तियों को अनाज के अंदर रखा जाता है । जिससे अनाज कीटाणु से सुरक्षित रहे ।
10. पेट की समस्या में फ़ायदेमंद
यदि आपको भी पेट से सम्बंधित समस्या रहती है । तो आप नीम की पत्तियों का रस निकालकर कुछ मात्रा में इसका सेवन कर सकते हैं । इसका सेवन करने से पेट के अंदर से कीटाणु दूर होते हैं और पाचनतंत्र भी मज़बूत होता है ।
नीम शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है| निचे क्लिक करके नीम की हर्बल टेबलेट जरूर खरीदें |
नीम से सोरायसिस का इलाज।
* नीम की पत्तियों से सोरायसिस का घरेलू उपचार किया जाता है । जो काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होता है । सोरायसिस का इलाज नीम के तेल से किया जाता है ।
* नीम का तेल सोरायसिस वाली जगह पर लगाने से काफ़ी लाभ मिलता है साथ ही साथ एक्जिमा जैसी समस्याओं में भी नीम का तेल लगाने से काफ़ी फ़ायदा मिलता है । नीम का तेल त्वचा की शुष्कता और खुजलाहट दूर करता है।
चेहरे पर नीम लगाने के नुकसान।
* चेहरे पर नीम लगाने के वैसे तो कोई नुक़सान नहीं है। लेकिन जिन लोगों को नीम से एलर्जी है । वह लोग इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।
सुबह खाली पेट नीम की पत्ती खाने के फायदे।
1. इम्यूनिटी बढ़ाएं
नीम की पत्तियों के अंदर प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं । इसलिए नीम की पत्तियों को सुबह ख़ाली पेट चबाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है।
2. बुखार में फ़ायदेमंद
नीम की पत्तियों के अंदर स्थित गेंडनिन नामक यौगिक मौजूद होता है । मॉनसून में फैलने वाले डेंगू और मलेरिया में होने वाले बुखार के दौरान सुबह ख़ाली पेट नीम की पत्तियाँ चबाने से बुखार को कम करने में मदद मिलती है ।
3. पेट के लिए फ़ायदेमंद
नीम की पत्तियों के अंदर मौजूद पित्तनाशक गुण पेट की समस्याओं के लिए काफ़ी लाभदायक होता है। सुबह ख़ाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन करने से कब्ज, पेट दर्द, आंतो में मौजूद कीड़ों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
4. ब्लड शुगर में फ़ायदेमंद
नीम की पत्तियों के अंदर अज़ाडिरेक्टोलाइड तत्व मौजूद होता है । जो ब्लड शुगर के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है । नीम की पत्तियों को सुबह चबाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है साथ ही साथ यह खून को साफ़ भी करता है।
5. संक्रमण को रोकने में फ़ायदेमंद
नीम की पत्तियों को सुबह चबाने से मूत्रमार्ग और आंखों के संक्रमण के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है । नीम का उपयोग एंटीबायोटिक के रूप में किया जाता है । जो सामान्य प्रकार के संक्रमण को रोकने में मदद करता है ।
नीम के पत्ते के फायदे
1. डैंड्रफ की समस्या में फ़ायदेमंद
नीम की कुछ पत्तियाँ लेकर पानी में उबालें और पानी ठंडा होने के बाद उस पानी से अपने बालों को धो लें | इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होगी | नीम बालों के लिए नैचरल कंडीशनर के रूप में काम करता है |
2. जलन को दूर करें
नीम के अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है | शरीर पर किसी भी हिस्से में जल जाने पर नीम की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट जली हुए जगह पर लगाएं | ऐसा करने से आपको जलन में राहत मिलेगी |
3. कान दर्द में फ़ायदेमंद
कान में दर्द होने पर या कान के बहने पर नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं | ऐसा करने से आपको कान की समस्या में काफ़ी आराम मिलेगा |
4. फोड़े-फुंसी में फ़ायदेमंद
नीम के अंदर एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं | नीम की पत्तियों का सेवन करने से खून साफ़ होता है | जिससे फोड़े-फुंसी होने की समस्या कम हो जाती है |
5. शुगर लेवल को कम करें
नीम की पत्तियों का सेवन करने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफ़ी मदद मिलती है |
यह भी ज़रूर पढ़े :मॉर्निंग वॉक रोज़ करने से बीमारिया रहेंगी हमेशा दूर | 16 AMAZING HEALTH BENEFITS OF MORNING WALK IN HINDI .
यह भी ज़रूर पढ़े :स्ट्रॉबेरी रोज़ाना खाएंगे तो इम्युनिटी पावर और सेक्स पावर दोनों में होगा इज़ाफ़ा। 8 AMAZING HEALTH BENEFITS OF EATING STRAWBERRY IN HINDI.
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
5 thoughts on “नीम के 10 फायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF NEEM IN HINDI”