फिटकिरी के फायदे
वैसे तो फिटकिरी के फायदों के बारे में हर कोई जानता है। अधिकतर इसका उपयोग चेहरे की मालिश के साथ-साथ शरीर के हिस्सों पर कटने और चोटों के लिए भी किया जाता है। वहीं, कई लोग पानी को शुद्ध करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका उपयोग स्वास्थ्य, सौंदर्य और अन्य लाभों के लिए भी किया जा सकता है? तो चलिए आज हम आपको फिटकिरी के कुछ ज़बरदस्त फ़ायदे बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने स्वास्थ्य को और भी बेहतर बना सकते हैं ।
1. एड़ियों के लिए फ़ायदेमंद
अगर आपकी एड़ियां फट गई हैं, तो फिटकिरी लगाने से दर्द से काफी राहत मिल सकती है। फिटकिरी को एक खाली मग में तब तक गर्म करें जब तक वह पिघलकर झाग न बन जाए, फिर इसे ठंडा होने दें और इस झाग को अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं। ऐसा करने से आपको फटी हुई एड़ियों में तुरंत राहत मिलेगी ।
2. ख़ासी के लिए फ़ायदेमंद
अगर किसी को अस्थमा है और बार-बार खांसी आती है तो फिटकिरी को पीसकर उसमें शहद मिलाएं। शहद में फिटकिरी मिलाकर चाटने से खांसी बंद हो जाती है। इससे मरीज को राहत मिलती है।
3. खून को रोकने में फ़ायदेमंद
आपने हेयरड्रेसर को शेविंग के बाद चेहरे पर फिटकरी लगाते हुए देखा होगा। इससे आपके चेहरे पर कटे हुए स्थान से खून निकलना बंद हो जाता है। रक्तस्राव रोकने के लिए फिटकरी बहुत उपयोगी है। यदि आप को किसी जगह पर चोट या कटने कि समस्या हो गई है तो आप फिटकिरी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
4. चेहरे के लिए फ़ायदेमंद
फिटकिरी त्वचा के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद मानी जाती है । फिटकरी पाउडर को पानी में भिगोकर उससे तैयार मिश्रण को रुई के फाहे से अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा चमकदार और त्वचा साफ रहती है।
5. दाँतों के लिए फ़ायदेमंद
दांत दर्द में भी फिटकरी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। अगर आपके दांत में दर्द है तो फिटकिरी को पीसकर काली मिर्च के पाउडर में मिलाकर लगाने से दांत का दर्द दूर हो जाएगा। यह मसूड़ों के दर्द के लिए भी कारगर साबित हो सकता है।
अमेज़न से फिटकरी पाउडर खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें
6. कील मुहांसों के लिए फ़ायदेमंद
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो फिटकिरी का पानी आपकी मदद कर सकता है। फिटकरी को पानी में भिगोकर मुंहासों पर लगाने से फायदा हो सकता है। इसका प्रयोग करने से चेहरे से ही कील मुहांसों की समस्याओं में भी काफ़ी आराम मिलता है ।
7. चर्मरोग के लिए फ़ायदेमंद
फिटकिरी का उपयोग त्वचा रोगों के लिए भी किया जाता है। अगर आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या है तो प्रभावित जगह पर रोजाना फिटकरी का रस लगाएं। इससे आपको चर्म रोग जैसी समस्याओं में काफ़ी आराम मिलता है ।
हमने आपको ऊपर फिटकिरी से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताया है इनका उपयोग करके आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं लेकिन याद रखें किसी भी चीज़ का अधिक उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है और इसलिए इसका उपयोग सीमित मात्रा में ही करना चाहिए । आशा करते हैं हमारी यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आए तो अपने प्रियजनों के साथ मैं इस पोस्ट को शेयर करना न भूले ।
इसे भी जरूर पढ़ें:गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के 5 फायदे | TOP 5 AMAZING BENIFITS OF DRINKING ALUM IN LUKEWARM WATER
इसे भी जरूर पढ़ें:नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | 1 BEST TRICK TO DO PREGNANCY TEST WITH LEMON AT HOME
इसे भी जरूर पढ़ें:नींबू से पथरी का इलाज और 4 घरेलू उपाय | 4 AMAZING HOME REMEDIES FOR STONE TREATMENT AT HOME