बालतोड़ का देसी इलाज
1. एलोवेरा के उपाय
एलोवेरा के अंदर एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं । बालतोड़ जैसी समस्या होने पर एलोवेरा का एंटी बैक्टीरियल गुण बैटरियाँ से लड़ने में सहायता करता है और एंटी इंफ्लामेटरी गुण बालतोड़ जैसी समस्या होने पर सूजन कम करने में मदद करता है । ताज़ा एलोवेरा जेल लगाने से काफ़ी ज़्यादा आराम मिलता है ।
2. नीम के उपाय
नीम के अंदर ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो संक्रमण और सूजन जैसी समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं । फोड़ा फुंसी या बालतोड़ होने पर नीम के पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर फोड़ा फुंसी या बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से काफ़ी ज़्यादा आराम मिलता है ।
3. हल्दी का उपाय
हल्दी लंबे समय से कई बीमारियों मैं इस्तेमाल होती आयी है । हल्दी के अंदर कई सारे औषधीय गुण मौजूद होते है जो घाव भरने का काम करते हैं । हल्दी का लेप बनाकर बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से घाव जल्दी भरता है और संक्रमण का ख़तरा भी कम हो जाता है ।
4. प्याज़ का उपाय
प्याज़ के अंदर एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण होने से रोकता है और बालतोड़ को जल्दी ठीक करने का काम करता है । इसके लिए प्याज़ का टुकड़ा लेकर बालतोड़ वाली जगह पर कपड़े की सहायता से बाँध लीजिए । इससे काफ़ी ज़्यादा आराम मिलेगा ।
5. टी ट्री तेल का उपाय
टी ट्री तेल को फोड़े और फुंसी के लिए काफ़ी लाभदायक माना जाता है । इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है । जो संक्रमण के ख़तरे को कम करता है और इसके लिए टी ट्री तेल को कॉटन की सहायता से बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है ।
बालतोड़ की क्रीम
* नियोस्पोरिन बालतोड़ के लिए एक बेहतरीन और फ़ायदेमंद क्रीम है । यह क्रीम मेडिकल स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाती है । इस क्रीम के लगाने से संक्रमण दूर होता है और सूजन भी कम होती है साथ ही साथ दर्द में भी राहत मिलती है ।
नियोस्पोरिन क्रीम ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें
बालतोड़ की गांठ कैसे निकाले
* बालतोड़ की गांठ निकालने के लिए कुछ मात्रा में आटा,हल्दी और सरसों का तेल लेना है आटे की लोई बनाकर सरसों के तेल में भिगोकर एक चुटकी हल्दी मिलाकर इसे बाल तोड़ वाली जगह पर कपड़े की सहायता से बाँध लेना है और यह उपाय आपको रात के समय करना होगा और सुबह आप देखेंगे कि आपके बालतोड़ की गांठ निकल जाएगी । यह उपाय काफ़ी असरदार माना जाता है जो काफ़ी पुराने समय से प्रचलित है ।
बालतोड़ में हल्दी कैसे लगाएं
* दो चुटकी हल्दी लेकर इसमें कुछ मात्रा में अदरक मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और जिस जगह पर फोड़ा की समस्या है उस जगह पर इस पेस्ट को कपड़े की सहायता से बाँध ले जिससे यह पेस्ट लंबे समय तक टिका रहे । इस पेस्ट को लगाने से काफ़ी ज़्यादा आराम मिलता है ।
बालतोड़ कितने प्रकार के होते हैं
मुख्यतः तीन प्रकार का होता है
1. कारबंकल
यह दिखने में बड़ा फोड़ा होता है यह स्किन इंफेक्शन का एक प्रकार होता है । यह जिस जगह पर होता है वहाँ संक्रमण के कारण गाँठ बन जाती है । यह त्वचा की गहराई में मौजूद होता है जो मवाद से भरा होता है ।
2. हिड्राडेनाइटिस सुपराटीवा
यह त्वचा रोग होता है जो अधिकतर अंडरआर्म्स और जांघ के आस पास होता है । इस फोड़ा के अंदर मवाद होती है जिसके कारण यह बोहोत ज़्यादा दर्द देता है ।
3. पायलोनिडल सिस्ट
नितंबों के बीच की सिलवटों में बालों के रोम के चारों ओर एक सिस्ट बन जाती है। वहीं, अगर इसके अंदर संक्रमण फैल जाए तो एक फोड़ा हो जाता है, जिसे कोक्सीजील फोड़ा कहा जाता है ।
यह भी ज़रूर पढ़े : नीम के 10 फायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF NEEM IN HINDI
यह भी ज़रूर पढ़े :संतरे के 10 फायदे | TOP 10 AMAZING BENIFITS OF ORANGE