लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के तहत, जो लोग उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं और साथ ही जो लोग उज्ज्वला योजना से नहीं जुड़े हैं, लेकिन लाडली योजना से जुड़े हैं और जिनके पास अपने नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन है तो आपको प्रति माह 450 रुपये की लागत पर सिलेंडर योजना का लाभ ले सकते हैं |
- मध्य प्रदेश सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर कार्यक्रम लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना शुरू किया है, जिसके तहत राज्य की 30 लाख महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। लाडली बहना एलपीजी गैस योजना का लाभ सभी महिलाएं लाडली बहना के लिए पात्र हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अधिक सहायता मिलेगी ।
- एलपीजी सिलेंडर लाडली बहना योजना से राज्य की उन 15 लाख महिलाओं को भी फायदा होगा जिनके पास पहले से ही एलपीजी कनेक्शन हैं। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि जिन लोगों के पास उज्ज्वला कनेक्शन नहीं है वह लोग साधारण कनेक्शन पर भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।
लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का पैसा कैसे मिलेगा
आपको नियमित कीमत पर गैस सिलेंडर ख़रीदना होगा, लेकिन आपके द्वारा भुगतान किया गया अतिरिक्त पैसा सब्सिडी के रूप में आपके बैंक खाते में वापस कर दिया जाता है मान लीजिए आपका सिलेंडर 1200 रुपये का भरता है तो ऐसे में आपको सिलेंडर भरवाने के समय 1200 रुपया का पूरा भुगतान करना होगा लेकिन आपके द्वारा भुगतान किया गया 1200 रुपये में से 450 रुपये काटकर बाक़ी का पैसा आपके बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में भेज दिया जाएगा |
लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य क्या है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के शुभारंभ का उद्देश्य राज्य में गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी सिलेंडर केवल 450 रुपये में उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में काफी मदद करेगा। मध्यम वर्ग क्योंकि राज्य में 30 लाख महिलाओं तक कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने की योजना बनायी गई है ।
लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्रता
* इस कार्यक्रम का लाभ उठाने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
* जिन बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन मिला है, उन्हें इस योजना से लाभ होगा।साथ ही लाडली I
* लाड़ली बहना योजना की पात्र महिला को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
* महिलाओं के पास उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं है वह महिलाएँ भी इसका लाभ ले सकती हैं लेकिन उनके नाम पर गैस कनेक्शन होना ज़रूरी है
लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के लिए आवेदन कैसे करें|ladli behna gas cylinder yojana online registration
- लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के लिए सबसे पहले आपको आपके पंचायत कैंप में जाकर इसका फ़ॉर्म लेना होगा जैसे आपने लाड़ली बहन योजना के लिए लिया था ।
- आपको अपने साथ समग्र आइडी और गैस कनेक्शन आइडी ज़रूर लेकर जाना है ।
- अब ख़ाली फ़ॉर्म को लेकर इसमें अपनी सामान्य जानकारी भरे जैसे आपका नाम ,समग्र आइडी नंबर, गैस कनैक्शन आइडी नंबर आदि इसके साथ आपको एक समग्र आइडी की कॉपी और एक गैस खाते की कॉपी लगानी होगी ।
- अब यह भरा हुआ फ़ॉर्म पंचायत कैंप में जाकर अधिकारी को जमा करें जिससे वह आपकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर जमा कर सके ।
- होटल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अधिकारी आपको एक रशीद देगा जो प्रमाणित करेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है ।
- अब आवेदन की स्थिति चैक करने के लिए आपको MP ऑनलाइन या CSC सेंटर पर जाकर अपनी स्थिति की जाँच सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन घर बैठे भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं ।
इसे भी जरूर पढ़ें:क्या इंडिया ने अपना नाम बदलकर भारत कर लिया है ? HAS INDIA CHANGE ITS NAME TO BHARAT ? 7 AMAZING NAMES OF INDIA
इसे भी जरूर पढ़ें:पीएम किसान सम्मान निधि योजना 15वीं किस्त | PM KISAN YOJANA 15 INSTALLMENT TOP AMAZING BENIFITS OF YOJANA