बच्चे को यदि लगातार उल्टी हो रही है तो उसके अंदर पानी की कमी होना लाज़मी है बच्चे को थोड़ी थोड़ी मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करवाना चाहिए जिससे कि पानी की कमी न हो और ध्यान रखें की ज़्यादा मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन न करवाए वरना फिर से उल्टी होना शुरू हो जाएगी।

आईये जानते है उल्टी आने के अलग अलग कारणों के बारे में।
बुखार में उल्टी होने के कारण ?
बुखार में शरीर का तापमान उच्चतम स्तर पर पहुँच जाता है जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है और वातावरण का गर्म होना भी बुखार में उल्टी आने का कारण बन सकता है।
सुबह उल्टी होने के कारण ?
1. पानी की कमी – शरीर में पानी की कमी होना भी सुबह उल्टी आने का कारण हो सकता है व्यक्ति को दिनभर में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए।
2. सिरदर्द ,माइग्रेन,अच्छे से नींद न लेने के कारण भी सुबह उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है।
3. गैस्ट्रोपैरेसिस के कारण भी सुबह उल्टी आने जैसी समस्या होने लगती है क्योंकि गैस्ट्रोपैरेसिस मैं मांसपेशियां सही ढंग से काम नहीं कर पाती हैं जिस कारण से उल्टी आने की समस्या होने लगती है।
4. एसिड रिफ्लक्स के कारण भी सुबह उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है पेट में बनने वाला ऐसिड सीधा गले तक आ जाता है जिससे यह समस्या होने लगती है।
5. डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी भी सुबह उल्टी आने का कारण बन सकती है यदि आप रात को दूध,दही या किसी भी डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करते हैं यदि आपको एलर्जी है तो सुबह आपका जी मचलाने लगता है और उल्टी आने जैसी समस्या होने लगती है।
यह भी ज़रूर पढ़े :अखरोट और बादाम एक साथ खाने के 5 अनमोल फायदे। 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF EATING WALNUT
यह भी ज़रूर पढ़े :जानकर रह जायेंगे हैरान पपीते के पत्ते के 5 अद्भुत फायदे और नुकसान । 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF PAPAYA LEAFS IN HINDI.
खाना खाने के बाद उल्टी आने का कारण ?

1.एसिडिटी की समस्या – यदि आपको एसिडिटी की समस्या रहती है और आपके पेट के अंदर ज़्यादा मात्रा में एसिड बनने लगता है जिसके कारण एसिड रिफ्लक्स होने लगता है तो आपको खाना खाने के बाद उल्टी आने की ऐसी समस्या हो सकती है।
2. दवाई का सेवन – यदि आप किसी तरह की दवाई का सेवन कर रहे हैं तब भी आपको उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है।
3. एनीमिया – यदि आपको भी एनीमिया की शिकायत रहती है और आपके अंदर भी खून की कमी है तब भी आपको उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है।
4.डायाफ्राम का बार बार संकुचित होना – यदि आपका डायाफ्राम बार बार संकुचित हो रहा है तो यह भी उल्टी आने का कारण हो सकता है।
5. फ़ूड पॉइज़निंग भी उल्टी आने का कारण हो सकता है।
आईये जानते है उल्टी रोकने के कुछ उपाय के बारे में।
1. तुलसी का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर मुँह में रखने से उल्टी में आराम मिलता है।
2. अदरक का टुकड़ा लेकर उसे पीस लें और उसमें काला नमक मिलाकर इसे अपने मुँह के अंदर रखे ऐसा करने से उल्टी में आराम मिलता है।
3. धनिया के बीजों को भून कर रख लें और इसमें काला नमक मिलाकर इसे अपने मुँह के अंदर रखें धनिया के अंदर एंटाएसिड होता है जो उल्टी जैसी समस्याओं में आराम पहुँचाता है।
4. पुदीना के पत्तों का सेवन करने से उल्टी जैसी समस्याओं में आराम मिलता है और पुदीना के पत्तों को उबालकर इसका पानी पीने से भी उल्टी में आराम मिलता है।
5. सौंफ के बीज को पीसकर इसको गरम पानी में उबालें और उस पानी को छान कर उसका सेवन करें ऐसा करने से आपको उल्टी जैसी समस्याओं में आराम मिलेगा।
यह भी ज़रूर पढ़े :सौंफ खाने के 3 अधभुद फायदे पुरुषों के लिए | BENEFITS OF EATING FENNEL SEEDS IN HINDI
बार बार उल्टी जैसा लगने के कारण और इसके उपाय। (निष्कर्ष )
1. यदि आपको बार बार उल्टी आने जैसा मन होता है तो आप एक नींबू को काटकर उसे चूसें इससे आपको आराम मिलेगा।
2. शरीर मैं पानी की कमी होने के कारण भी बार बार उल्टी आने जैसा लग सकता है शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है।
3. अदरक के छोटे टुकड़े का सेवन करने से बार बार उल्टी आने,जी मचलाने जैसी समस्याओं में काफ़ी आराम मिलता है।
4. सौंफ का सेवन करने से या फिर सौंफ को उबालकर इसका पानी का सेवन करने से बार बार उल्टी आने और जी मचलाने जैसी समस्या में आराम मिलेगा।
5. कई बार ख़ाली पेट होने के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है आप इस दौरान कुछ हल्का खाना खा सकते हैं इससे भी आपको आराम मिलेगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
1 thought on “5 साल के बच्चे को उल्टी हो तो बिना वक़्त गवाए यह उपाय करे। BEST SOLUTION FOR VOMITING IN KIDS IN HINDI .”